कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर देशभर के चिड़ियाघरों में उच्च सतर्कता (हाई अलर्ट) बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने सोमवार को देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी एडवाइजरी में चिड़ियाघरों को उच्च सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है।
सीजेडए सदस्य सचिव एसपी यादव ने राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को लिखे गए एक पत्र में कहा कि अमेरिका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा ने न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसलिए देश के सभी चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें और सीसीटीवी के जरिए जानवरों के किसी भी असामान्य व्यवहार या लक्षण का पता लगाने के लिए हर पल नजर रखें।
प्राधिकरण ने कहा कि स्तनपायी जीव खासतौर पर बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर सतर्कता से निगरानी करने और संदिग्ध मामलों के नमूने पाक्षिक रूप से कोविड-19 की जांच के लिए तय किए गए पशु स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाने की जरूरत है।
कोरोना वायरस: अमेरिका में एक बाघ संक्रमित, देश के सभी चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट घोषित
• Shanti mitra